Sensex crashes: नए साल पर निवेशकों को झटका, 3.20 लाख करोड़ की चपत, 2019-20 में लगा था 37.59 लाख करोड़ का चूना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2020 18:45 IST2020-04-01T18:45:43+5:302020-04-01T18:45:43+5:30

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 1,203.18 अंक यानी 4.08 प्रतिशत लुढ़क कर 28,265.31 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ बीसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,20,633.05 करोड़ रुपये घटकर 1,10,28,123.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले, वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गयी थी।

Sensex crashes shock investors new year loss 3.20 lakh crores loss 37.59 lakh crores 2019-20 | Sensex crashes: नए साल पर निवेशकों को झटका, 3.20 लाख करोड़ की चपत, 2019-20 में लगा था 37.59 लाख करोड़ का चूना

बाजार पूंजीकरण वित्त वर्ष के दौरान 37,59,954.42 करोड़ रुपये घटकर 1,13,48,756.59 करोड़ रुपये रह गया।

Highlightsशेयर बाजार में गिरावट के साथ वित्त वर्ष 2019-20 में निवेशकों को 37.59 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी।बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 24 प्रतिशत टूटा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2019-20 में 9,204.42 अंक यानी 23.80 प्रतिशत लुढ़क गया।

नई दिल्लीःनये वित्त वर्ष के पहले निवेशकों को 3,20,633.05 करोड़ रुपये की चपत लगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ शेयर बाजारों में बिकवाली का जोर देखा गया।

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 1,203.18 अंक यानी 4.08 प्रतिशत लुढ़क कर 28,265.31 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ बीसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,20,633.05 करोड़ रुपये घटकर 1,10,28,123.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले, वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गयी थी।

शेयर बाजार में गिरावट के साथ वित्त वर्ष 2019-20 में निवेशकों को 37.59 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी। इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 24 प्रतिशत टूटा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2019-20 में 9,204.42 अंक यानी 23.80 प्रतिशत लुढ़क गया।

वहीं एनएसई निफ्टी 3,026.15 अंक यानी 26.03 प्रतिशत टूटा। शेयर बाजार में बड़े स्तर पर बिकवाली से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण वित्त वर्ष के दौरान 37,59,954.42 करोड़ रुपये घटकर 1,13,48,756.59 करोड़ रुपये रह गया। बाजार के लिये मार्च का महीना दुस्वप्न रहा।

माह के दौरान सेंसेक्स 8,828.8 अंक यानी 23 प्रतिशत नीचे आया। इसका कारण कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये दुनियया भर में ‘लॉकडाउन’ का होना है। इसके कारण वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ी है। बाजार में बिकवाली इतना जबर्दस्त था कि 24 मार्च को सेंसेक्स लुढ़क कर एक साल के न्यूनतम स्तर 25,638.9 अंक पर आ गया।

केवल दो महीने पहले 20 जनवरी को यह 42,273.87 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर था। वित्त वर्ष 2018-19 में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,83,714.01 करोड़ रुपये बढ़कर 1,51,08,711.01 करोड़ रुपये पहुंच गया था।

वित्त वर्ष 2019-20 में बाजार कई ऊंचाइयों को छुआ। बीएसई सेंसेक्स ऐतिहासिक 40,000 अंक को पार किया और एनएसई निफ्टी 12,000 के स्तर से ऊपर निकलने में सफल रहा। बड़ी कंपनियों के शेयरों की बिकवली से भी 2019-20 में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नीचे आया।

रिलायंस इंडसट्रीज फिलहाल 7,05,211.81 करोड़ रुपये के साथ पहले पायदान पर है। उसके बाद टीसीएस 6,84,078.49 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। पिछले साल नवंबर में रिलायंस 10 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी बनी। 

Web Title: Sensex crashes shock investors new year loss 3.20 lakh crores loss 37.59 lakh crores 2019-20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे