वरिष्ठ पत्रकार ने राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: December 21, 2021 21:46 IST2021-12-21T21:46:17+5:302021-12-21T21:46:17+5:30

Senior journalist resigns from Rajya Sabha Media Advisory Committee | वरिष्ठ पत्रकार ने राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति से इस्तीफा दिया

वरिष्ठ पत्रकार ने राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति से इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर वरिष्ठ पत्रकार अनंत बागाईतकर ने राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखे अपने पत्र में, उन्होंने कहा कि कोविड​​​​-19 के कारण, संसद परिसर में मीडियाकर्मियों का प्रवेश 2020 की शुरुआत से प्रतिबंधित है।

उन्होंने कहा, "जब सभी तरह के प्रतिबंध या तो वापस ले लिए गए हैं या बड़े पैमाने पर ढील दी गई है, तो मीडिया को अभी भी संसद कवर करने में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, जो भारत के लोगों का सर्वोच्च- उच्चतम प्रतिनिधि निकाय है।"

मराठी दैनिक 'सकाल' के ब्यूरो प्रमुख बागाईतकर ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद, मीडियाकर्मियों को संसद में सामान्य पूर्व-कोविड पहुंच की उम्मीद थी जो एक "वैध और उचित मांग" थी।

उन्होंने कहा, "लेकिन मांग को स्वीकार नहीं किया गया और हमें अब मीडिया में यह आभास हो गया है कि निकट भविष्य में संसद तक सामान्य पहुंच संभव नहीं है।" उन्होंने कहा कि उन्हें "समिति में सेवा करने का कोई सार्थक उद्देश्य" नहीं दिखता।

राज्यसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि संसद भवन परिसर में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर राज्यसभा के सभापति या राज्यसभा सचिवालय की कोई भूमिका नहीं है।

अधिकारी ने कहा कि मीडिया संगठनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत प्रेस दीर्घा पास जारी किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior journalist resigns from Rajya Sabha Media Advisory Committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे