वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु के प्रधान संपादक ललित सुरजन का निधन

By भाषा | Updated: December 2, 2020 22:22 IST2020-12-02T22:22:12+5:302020-12-02T22:22:12+5:30

Senior journalist and Deshbandhu editor-in-chief Lalit Surjan dies | वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु के प्रधान संपादक ललित सुरजन का निधन

वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु के प्रधान संपादक ललित सुरजन का निधन

रायपुर, दो दिसंबर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी समाचार पत्र ‘देशबंधु’ के प्रधान संपादक ललित सुरजन का निधन हो गया है। वह 74 वर्ष के थे।

ललित सुरजन के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को बताया कि आज देर शाम दिल्ली के धर्मशीला नारायणा अस्पताल में सुरजन का निधन हो गया।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुरजन कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली में थे। सोमवार को अचानक मस्तिष्काघात (ब्रेन स्ट्रोक) होने के बाद उन्हें धर्मशीला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आज शाम उनका निधन हो गया।

सुरजन हिंदी समाचार पत्र ‘देशबंधु’ के प्रधान संपादक थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं।

उनके निधन पर राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है।

राज्यपाल उइके ने ट्वीट कर कहा, "वरिष्ठ पत्रकार व देशबंधु पत्र के प्रधान सम्पादक श्री ललित सुरजन जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री सुरजन जी के योगदान को सदैव याद किया जाएगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करें। "

वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा, "ललित सुरजन जी के निधन की सूचना ने स्तब्ध कर दिया है। आज छत्तीसगढ़ ने अपना एक सपूत खो दिया। सांप्रदायिकता और कूपमंडूकता के खिलाफ देशबंधु के माध्यम से जो लो मायाराम सुरजन जी ने जलाई थी, उसे ललित भैया ने बखूबी आगे बढ़ाया। "

उन्होंने कहा, " पूरी जिंदगी उन्होंने मूल्यों को लेकर कोई समझौता नहीं किया। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior journalist and Deshbandhu editor-in-chief Lalit Surjan dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे