वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गाशंकर मिश्रा होंगे उत्तर प्रदेश के नये मुख्य सचिव

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:11 IST2021-12-29T20:11:23+5:302021-12-29T20:11:23+5:30

Senior IAS officer Durgashankar Mishra will be the new Chief Secretary of Uttar Pradesh | वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गाशंकर मिश्रा होंगे उत्तर प्रदेश के नये मुख्य सचिव

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गाशंकर मिश्रा होंगे उत्तर प्रदेश के नये मुख्य सचिव

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को बुधवार को उनके मूल कैडर वापस भेज दिया गया। योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। मिश्रा की सेवानिवृत्ति से महज दो दिन पहले एक आदेश में यह जानकारी दी गयी।

कार्मिक मंत्रालय ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मिश्रा को उनके मूल कैडर में भेजा जा रहा है। मिश्रा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मुख्य सचिव के रूप में प्रस्तावित नियुक्ति’’ के लिए मिश्रा को उनके कैडर में भेजने की स्वीकृति दे दी है।

फिलहाल 1985 बैच के आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव हैं। तिवारी फरवरी 2023 में सेवानिवृत्त होंगे।

मिश्रा की नियुक्ति ऐसे समय में की जा रही है जब राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है जो अगले साल मार्च में संभावित हैं।

कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश में 1989 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी मनोज जोशी को मिश्रा की जगह आवास और शहरी कार्य मंत्रालय का नया सचिव बनाये जाने की घोषणा की थी। जोशी को मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है।

आदेश के अनुसार मिश्रा के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने पर जोशी आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभालेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior IAS officer Durgashankar Mishra will be the new Chief Secretary of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे