नई दिल्ली, 06 अगस्तः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर के धवन का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उनका जन्म 16 जुलाई 1937 में हुआ था। धवन राज्यसभा सांसद भी रहे और उनकी गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती थी। वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निजी सचिव रह चुके हैं।
इधर, कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "अनुभवी कांग्रेस नेता आरके धवन के लिए हमारा श्रद्धांजलि, जिन्होंने आज अपनी आखिरी सांस ली। उनका अथक परिश्रम, कांग्रेस के आदर्शों को अतुल्य प्रतिबद्धता और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।
कहा जाता है कि जब भी आर के धवन से देर से शादी करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना होता था कि उन्होंने अपनी देर से शादी इसलिए की क्योंकि वे गांधी घराने के सच्चे सेवक थे और निष्ठापूर्वक सेवा में पूरी जिंदगी बिताने का निर्णय लिया था।देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।