दीफू (असम), 11 जुलाई असम के कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार को उग्रवादी समूह यूनाइटेड पीपुल्स रेवल्यूशनरी फ्रंट (यूपीआरएफ) के स्वयंभू प्रमुख कमांडर को सहयोगियों ने मार गिराया।
पुलिस ने कहा कि जिले के खेंगपीबुंग इलाके में समूह के सदस्यों के बीच हुई झड़प में मांग्गिन खोल्हो उर्फ वीरप्पन मारा गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "कुछ मुद्दों को लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई और लोगों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं। इस घटना में वीरप्पन की मौत हो गई।" उन्होंने बताया कि उग्रवादी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।