सीमा पाहवा लिखेंगी आत्मकथा

By भाषा | Updated: October 19, 2021 17:21 IST2021-10-19T17:21:46+5:302021-10-19T17:21:46+5:30

Seema Pahwa to write autobiography | सीमा पाहवा लिखेंगी आत्मकथा

सीमा पाहवा लिखेंगी आत्मकथा

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर फिल्म और टेलीविजन कलाकार सीमा पाहवा दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक ‘हम लोग’ से शुरू हुए सफर और अब तक के अनुभव के बारे में आत्मकथा लिखेंगी।

इस आत्मकथा का नाम फिलहाल अस्थायी तौर पर ‘जी लूं जरा’ रखा गया है। पाहवा ने कहा कि उन्होंने मनोरंजन उद्योग में विभिन्न माध्यमों में काम कर अब तक लंबी यात्रा तय की है। उन्होंने कहा कि वह अब अपने जीवन और अब तक की सीख के बारे में बात करना चाहती हैं।

उन्होंने अपने करियर के तीन महत्वपूर्ण पड़ाव का हवाला देते हुए बताया कि टीवी धारावाहिक ‘हम लोग’ में बड़की की भूमिका अदा करना, ‘आंखो देखी’ फिल्म (जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री (स्क्रीन) का पुरस्कार मिला), और ‘राम प्रसाद की तेरहवीं’ का निर्देशन उनके जीवन में बेहद अहम स्थान रखते हैं।

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि अपनी कहानी दुनिया के सामने रखने का सही वक्त आ गया है। ‘सनफ्लावर सीड्स’ ने आत्मकथा के साहित्यिक अधिकार हासिल किए हैं। हालांकि, अभी प्रकाशक और किताब आने की तारीख की घोषणा नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seema Pahwa to write autobiography

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे