महाराष्ट्र में कोरोना संकट को देखते हुए उद्धव सरकार ने लिया फैसला, घर-घर जाकर अखबार और पत्रिकाएं पहुंचाने पर रोक

By भाषा | Updated: April 18, 2020 19:18 IST2020-04-18T19:18:45+5:302020-04-18T19:18:45+5:30

कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ महाराष्ट्र राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3323 हो गई है। इसी वजह से उद्धव सरकार ने अखबार और पत्रिकाएं घर-घर पहुंचाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Seeing the Corona crisis in Maharashtra, the Uddhav Thackeray government said that ban on sending newspapers and magazines from door to door | महाराष्ट्र में कोरोना संकट को देखते हुए उद्धव सरकार ने लिया फैसला, घर-घर जाकर अखबार और पत्रिकाएं पहुंचाने पर रोक

प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में अब भी 2791 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।इस तरह से अभी तक राज्य में 201 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।

मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के तहत घर-घर जाकर अखबार और पत्रिकाएं पहुंचाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य सरकार ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी करते हुए उन सेवाओं की जानकारी दी जिन्हें 20 अप्रैल से आंशिक रूप से फिर से शुरू किया जाएगा।

सरकार ने बताया कि हालांकि लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से प्रिंट मीडिया पर कोई रोक नहीं है लेकिन विषाणु फैलने के खतरे को देखते हुए घर-घर जाकर अखबार और पत्रिका पहुंचाने पर प्रतिबंध होगा।  

बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus)  से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज कोरोना मरीजों की संख्या थोड़ी कमी देखी गई। महाराष्ट्र में शुक्रवार रात तक केवल 118 नए मामले ही सामने आए। कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3323 हो गई है। इनमें से अभी 2791 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में सात लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। इस तरह से अभी तक राज्य में 201 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर 331 लोग अपने घर लौट चुके हैं। अभी तक 61,740 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच हुई है। राज्य में अभी तक संक्रमण के 3,320 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 2,085 मामले मुंबई के हैं। वहीं कुल 201 मौतों में से 122 लोगों की मौत अकेले मुंबई शहर में हुई है।

Web Title: Seeing the Corona crisis in Maharashtra, the Uddhav Thackeray government said that ban on sending newspapers and magazines from door to door

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे