नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से मौत

By भाषा | Updated: March 3, 2021 13:32 IST2021-03-03T13:32:38+5:302021-03-03T13:32:38+5:30

Security guard shot dead in Noida | नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से मौत

नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से मौत

नोएडा, तीन मार्च नोएडा में थाना बिसरख क्षेत्र के एक सोसाइटी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया, ‘‘पंचशील ग्रीन- प्रथम सोसायटी में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात मदन पाल मंगलवार रात को सोसाइटी में ड्यूटी पर तैनात थे और बुधवार सुबह वह लहूलुहान हालत में मिले। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मदन पाल की लाइसेंसी बंदूक से दुर्घटनावश अचानक गोली चल गई, जिसकी वजह से वह घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। मामले में जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security guard shot dead in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे