कोटा में डेयरी संयंत्र में सिलेंडर फटने से सुरक्षा गार्ड की मौत
By भाषा | Updated: July 10, 2021 17:02 IST2021-07-10T17:02:38+5:302021-07-10T17:02:38+5:30

कोटा में डेयरी संयंत्र में सिलेंडर फटने से सुरक्षा गार्ड की मौत
कोटा (राजस्थान), 10 जुलाई कोटा में एक डेयरी प्लांट की इमारत में रेफ्रिजरेंट गैस सिलेंडर फटने से 32 वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रावतभट्टा रोड पर स्थित सरस दूध डेयरी संयंत्र में शुक्रवार शाम करीब चार बजे प्रवेश द्वार के पास सिलेंडर में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आर.के. पुरम थाना में मामला दर्ज किया गया है।
सकटपुरा इलाके का निवासी भूपेंद्र सिंह इसमें बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केएमसीएच) ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सिंह ने करीब एक महीने पहले संयंत्र में काम शुरू किया था।
निरीक्षक रमेश शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना में दो अन्य गार्ड पवन (24) और राजकुमार घायल हो गए।
कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) राकेश शर्मा ने कंपनी की ओर से लापरवाही के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि प्रदान करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।