जम्मू, 22 सितंबर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के मददगारों से बरामद किए गए चार 'स्टिकी बम' को बुधवार को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के भरिरख में बम निरोधक दस्ते ने 'स्टिकी बमों' को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि महमूद हुसैन नामक व्यक्ति के पास से ये स्टिकी बम और 10,500 रुपये बरामद किये गए थे।
स्टिकी बम आकार में छोटे होते हैं और ये चुंबक की तरह किसी भी वाहन से चिपक जाते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।