जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने अल-बदर के चार आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 24, 2020 20:26 IST2020-12-24T20:26:01+5:302020-12-24T20:26:01+5:30

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने अल-बदर के चार आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
श्रीनगर, 24 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन अल-बदर के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार के दरमियानी रात में सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के दादासारा और लारमोह गांवों में तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों को यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि अल-बदर संगठन के चार सहयोगियों को अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों ने इनकी पहचान यावर अजीज डार और सज्जाद अहमद पारे (दोनों लारमोह के रहनेवाले हैं) और दादासारा के आबीद मजीद शेख और शौकत अहमद डार के रूप में की है। इनकी ओर से मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने छुपाकर रखे गए हथियार और आयुध जब्त किए। एके-56 राइफल के साथ कारतूस और 28 राउंड गोलियां बरामद हुई। वहीं एक हथगोला भी जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।