लखीमपुर खीरी में बच्ची की हत्या के मामले में दुष्कर्म की धारा जोड़ी गयी

By भाषा | Updated: June 22, 2021 16:41 IST2021-06-22T16:41:27+5:302021-06-22T16:41:27+5:30

Section of rape added in case of girl's murder in Lakhimpur Kheri | लखीमपुर खीरी में बच्ची की हत्या के मामले में दुष्कर्म की धारा जोड़ी गयी

लखीमपुर खीरी में बच्ची की हत्या के मामले में दुष्कर्म की धारा जोड़ी गयी

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 22 जून लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में गन्ने के खेत में मृत पाई गई आठ साल की एक बच्ची के शव के पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को संबंधित मुकदमे में बलात्कार की धारा जोड़ दी गयी।

इस मामले में लड़की के परिजन ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका प्रकट की थी। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले से संबंधित मुकदमे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बलात्कार तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 5 (एम)/6 भी जोड़ी गई है।

उन्होंने बताया कि तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बच्ची की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। शव पर मिले निशान और परिस्थितिजन्य सबूतों को देखते हुए मुकदमे में बलात्कार के आरोप को भी जोड़ा गया है।

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली आठ साल की एक बच्ची रविवार को खेतों में बकरी चराने गई थी। उसके बाद से वह लापता हो गई थी। परिजन द्वारा तलाश किए जाने पर उसका शव रात में एक गन्ने के खेत में पाया गया था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में पांच टीम गठित की है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Section of rape added in case of girl's murder in Lakhimpur Kheri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे