भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर मंद पड़ रही है, 20 दिनों में नए मामलों में गिरावट दर्ज

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:04 IST2021-05-27T18:04:27+5:302021-05-27T18:04:27+5:30

Second wave of Kovid-19 is slowing in India, new cases fall in 20 days | भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर मंद पड़ रही है, 20 दिनों में नए मामलों में गिरावट दर्ज

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर मंद पड़ रही है, 20 दिनों में नए मामलों में गिरावट दर्ज

नयी दिल्ली, 27 मई स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में पिछले 20 दिनों से कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। साथ में 24 राज्यों में पिछले एक हफ्ते में इलाजरत मरीजों की संख्या में भी कमी देखी गई है।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर मंद पड़ रही है और विश्वास जताया कि प्रतिबंधों में अधिक ढील देने के बावजूद यह कायम रहेगी।

उसने कहा, “ भारत में पिछले 20 दिनों में कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। 24 राज्यों ने पिछले एक हफ्ते में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी की रिपोर्ट दी है।”

मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड-19 जांच को कई गुना बढ़ाया गया है जबकि पिछले तीन हफ्तों से कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर में कमी देखी जा रही है।

विभिन्न कोविड टीके की दूसरी खुराक लेने पर संभावित विपरीत प्रभाव पर मंत्रालय ने कहा, “ अगर विभिन्न कोविड टीके की दूसरी खुराक ली जाती है, कोई बड़ा विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन हमें इस संबंध में अधिक जांच और समझ की जरूरत है।”

केंद्र ने भारत में कोविड-19 से मौतों का अनुमान लगाने वाली न्यूयॉर्क टाइम्स की हालिया खबर को “ पूरी तरह से आधारहीन और झूठी” बताया है।

उसने कहा कि अमेरिकी अखबार ने अपनी खबर में साक्ष्य नहीं दिए हैं और खबर विकृत अनुमानों के आधार पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second wave of Kovid-19 is slowing in India, new cases fall in 20 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे