बडगाम, कुपवाड़ा में डीडीसी चुनावों का दूसरा चरण संपन्न

By भाषा | Updated: February 8, 2021 19:00 IST2021-02-08T19:00:47+5:302021-02-08T19:00:47+5:30

Second phase of DDC elections concluded in Budgam, Kupwara | बडगाम, कुपवाड़ा में डीडीसी चुनावों का दूसरा चरण संपन्न

बडगाम, कुपवाड़ा में डीडीसी चुनावों का दूसरा चरण संपन्न

श्रीनगर, आठ फरवरी जम्मू कश्मीर के बडगाम और कुपवाड़ा जिलों में जिला विकास परिषदों (डीडीसी) के अध्यक्षों के लिए दूसरे चरण का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ।

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि, बारामूला जिले में मतदान स्थगित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर में बडगाम जिले में, नाज़िर अहमद खान - एक निर्दलीय डीडीसी सदस्य को अध्यक्ष के रूप में जबकि नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नजीर अहमद जहरा को डीडीसी के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया।

खान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सदस्य थे, लेकिन उन्होंने पिछले साल दिसम्बर में हुआ डीडीसी चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने का फैसला किया था।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सज्जाद लोन के नेतृत्व में पीपल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) ने अध्यक्ष का पद हासिल किया, जबकि पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने उपाध्यक्ष का पद जीता।

उन्होंने बताया कि पार्टी के डीडीसी सदस्य इरफान पंडितपुरी को अध्यक्ष जबकि फारूक अहमद को उपाध्यक्ष चुना गया।

अधिकारियों ने बताया कि बारामूला डीडीसी परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव सदस्यों की पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए कुछ निर्वाचित डीडीसी सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं थे, इसलिए अधिकारियों ने मतदान स्थगित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second phase of DDC elections concluded in Budgam, Kupwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे