रूसी बच्चे से कुकृत्य के आरोपी की तलाश जारी

By भाषा | Updated: September 6, 2021 15:42 IST2021-09-06T15:42:57+5:302021-09-06T15:42:57+5:30

Search continues for accused of misbehavior with Russian child | रूसी बच्चे से कुकृत्य के आरोपी की तलाश जारी

रूसी बच्चे से कुकृत्य के आरोपी की तलाश जारी

मथुरा, छह सितम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन निवासी एक रूसी भक्त ने गोवर्धन थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि राधाकुण्ड में रहने वाले एक किशोर ने उनके बच्चे के साथ कथित रूप से अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित बच्चे को चिकित्सीय परीक्षण के लिये भेज दिया है तथा आरोपी की तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे ने बताया, रविवार को वृन्दावन निवासी कृष्णभक्त रूसी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बेटे की एक स्थानीय किशोर से दोस्ती है ।

आरोप है कि करीब तीन माह पूर्व किशोर ने उसके बेटे को बहला-फुसलाकर उसके साथ कथित कुकृत्य किया था, लेकिन बालक ने डर की वजह से इस बारे में जानकारी नहीं दी थी और विगत दिनों बेटे ने इस बारे में जानकारी दी ।

दुबे ने बताया कि पीड़ित बालक के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है ।

उन्होंने बताया कि पीड़ित व आरोपी, क्रमश: नौ एवं 13 साल के हैं । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Search continues for accused of misbehavior with Russian child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे