आय से अधिक सम्पत्ति मामले में अभियंता के पांच ठिकानों पर तलाशी

By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:52 IST2021-10-28T20:52:43+5:302021-10-28T20:52:43+5:30

Search at five locations of engineer in disproportionate assets case | आय से अधिक सम्पत्ति मामले में अभियंता के पांच ठिकानों पर तलाशी

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में अभियंता के पांच ठिकानों पर तलाशी

जयपुर, 28 अक्टूबर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को सिरोही के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पांच ठिकानों पर तलाशी शुरू की गई।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अधिशाषी अभियंता रमेश चंद बराडा डूंगरपुर में तैनात है और इससे पूर्व वह सिरोही के आबू रोड में पदस्थापित था हाल ही में कुछ दिन पूर्व उसका स्थानांतरण डूंगरपुर में हुआ है।

ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्राथमिक आकलन के हिसाब से आरोपी अभियंता द्वारा लगभग 10.42 करोड़ की परिसंपत्तियां अर्जित करने का अनुमान है जो उनकी वैध आये से 334 प्रतिशत अधिक है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी अभियंता के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला बुधवार को दर्ज किया गया और अदालत से वारंट प्राप्त करने के बाद बृहस्पतिवार को तलाशी शुरू की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Search at five locations of engineer in disproportionate assets case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे