उज्जैन की क्षिप्रा में मिलने वाली कान्ह नदी को प्रदूषित करने वाले 20 औद्योगिक संयंत्र सील

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:46 IST2021-12-29T19:46:16+5:302021-12-29T19:46:16+5:30

Sealed 20 industrial plants polluting Kanh river found in Ujjain's Kshipra | उज्जैन की क्षिप्रा में मिलने वाली कान्ह नदी को प्रदूषित करने वाले 20 औद्योगिक संयंत्र सील

उज्जैन की क्षिप्रा में मिलने वाली कान्ह नदी को प्रदूषित करने वाले 20 औद्योगिक संयंत्र सील

इंदौर, 29 दिसंबर मध्यप्रदेश के इंदौर में जिला प्रशासन ने कान्ह नदी को प्रदूषित किए जाने के खिलाफ सख्त मुहिम जारी रखते हुए पिछले आठ दिनों के दौरान 20 औद्योगिक संयंत्रों को सील कर दिया है। प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इंदौर के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) पवन जैन ने बताया कि प्रशासन की मुहिम के दौरान सील किए गए 20 संयंत्रों से औद्योगिक अपशिष्ट के गंदे पानी को कान्ह नदी और इससे जुड़े नालों में बिना उचित उपचार के छोड़ा जा रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘सील किए गए कारखानों में उत्पादन बहाल करने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब उनमें औद्योगिक अपशिष्ट के गंदे पानी के उपचार संयंत्र शुरू कर दिए जाएंगे।’’

गौरतलब है कि कान्ह नदी इंदौर के पास स्थित धार्मिक नगरी उज्जैन की उस क्षिप्रा नदी में मिलती है जिसे हिंदू धर्मावलम्बी पवित्र मानते हैं और इसके पानी का आचमन (पूजन के दौरान जल पीना) भी करते हैं।

कान्ह नदी के कारण क्षिप्रा में भारी प्रदूषण को लेकर साधु-संतों ने स्थानीय प्रशासन के सामने हाल ही में गहरी नाराजगी जताई थी। इसके बाद प्रशासन ने कान्ह नदी को प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई शुरू की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sealed 20 industrial plants polluting Kanh river found in Ujjain's Kshipra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे