कुमारतुली के मूर्तिकार ने सेन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय के लिए बनायी दुर्गा की मूर्ति

By भाषा | Updated: July 26, 2021 15:43 IST2021-07-26T15:43:05+5:302021-07-26T15:43:05+5:30

Sculptor of Kumartuli made Durga idol for Indian community in San Francisco | कुमारतुली के मूर्तिकार ने सेन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय के लिए बनायी दुर्गा की मूर्ति

कुमारतुली के मूर्तिकार ने सेन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय के लिए बनायी दुर्गा की मूर्ति

कोलकाता, 26 जुलाई कुमारतुली के एक मूर्तिकार ने सेन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीय समुदाय के लिए देवी दुर्गा की 10 फुट ऊंची मूर्ति बनायी है।

उन्होंने दावा किया कि प्रवासी भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के लिए यह सबसे लंबी मूर्ति है। देश के बाहर पूजा के लिए दुर्गा की मूर्ति बनाने वाले कौशिक बसु ने रविवार को कहा कि उन्होंने अनुरोध पर फाइबरग्लास से दुर्गा की मूर्ति को मानक आकार से थोड़ा लंबा बना दिया।

दूसरे देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के अनुरोध पर 15 मूर्तियां बना रहे बसु ने कहा कि बड़ी मूर्ति को आवागमन के दौरान नुकसान होने की आशंका के कारण छह फुट ऊंची मूर्तियों की ज्यादा मांग रहती है। उन्होंने कहा कि 10 फुट ऊंची दुर्गा की मूर्ति समुद्री मार्ग से भेज दी गयी है।

कुमारतुली मृतशिल्पी समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि जहाजों या विमानों से पहुंचायी जाने वाली मूर्ति की ऊंचाई आमतौर पर आठ फुट से ज्यादा नहीं होती। उन्होंने कहा कि पिछले साल महामारी के कारण कुछ ही जगहों पर पूजा आयोजित की गयी थी लेकिन इस साल यूरोप और अमेरिका में स्थिति थोड़ी बेहतर है।

कुमारतुली के मूर्तिकार मिंटू पाल ने कहा कि उन्हें इस साल तीन पूजा आयोजनों के लिए बुकिंग मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि इस साल दूसरे देशों में आयोजन के लिए 40-50 मूर्तियां बनायी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sculptor of Kumartuli made Durga idol for Indian community in San Francisco

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे