कबाड़ कारोबारी हाजी इकबाल की दस करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

By भाषा | Updated: November 21, 2021 21:47 IST2021-11-21T21:47:01+5:302021-11-21T21:47:01+5:30

Scrap trader Haji Iqbal's property worth Rs 10 crore attached | कबाड़ कारोबारी हाजी इकबाल की दस करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

कबाड़ कारोबारी हाजी इकबाल की दस करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

मेरठ, 21 नवम्बर उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के कबाड़ कारोबारी तथा गिरोह नेता हाजी इकबाल की पटेलनगर स्थित दो संपत्तियों को पुलिस ने आज कुर्क कर लिया। पुलिस ने दोनों मकानों पर सील लगाते हुए उनके बाहर जिलाधिकारी का नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस के एक शीार्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इससे पहले सहायक पुलिस अधीक्षक (कैंट) सूरज राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल पटेल नगर पहुंची । उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुनादी कराई और जिलाधिकारी के आदेश को पढ़कर सुनाया गया ।

अधिकारी ने बताया कि विधिनुसार कुर्क की गई इन दो संपत्तियों का कुल बाजार मूल्य लगभग दस करोड रूपये से अधिक आंका जा रहा है ।

चौधरी ने जब्तीकरण की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया, ‘‘जिलाधिकारी के आदेश पर आज पुलिस ने कुख्यात कबाड़ माफिया तथा गैंग लीडर हाजी इकबाल द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलापों के माध्यम से अर्जित की गई पटेल नगर स्थित कोठी नंबर 29 और कोठी नंबर 30 ए को विधिनुसार आज कुर्क कर लिया गया ।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों मकानों में जाकर निरीक्षण कर वहां मौजूद सामान की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scrap trader Haji Iqbal's property worth Rs 10 crore attached

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे