गाजियाबाद के मुरादनगर से चार करोड़ रुपये की स्कॉच व्हिस्की जब्त, चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 29, 2021 21:40 IST2021-12-29T21:40:44+5:302021-12-29T21:40:44+5:30

Scotch whiskey worth Rs 4 crore seized from Muradnagar, Ghaziabad, four people arrested | गाजियाबाद के मुरादनगर से चार करोड़ रुपये की स्कॉच व्हिस्की जब्त, चार लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद के मुरादनगर से चार करोड़ रुपये की स्कॉच व्हिस्की जब्त, चार लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 29 दिसंबर जिले के मुरादनगर इलाके में एक गोदाम पर छापेमारी के दौरान चार करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त की गई है। जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, मुरादनगर में छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के पास से स्कॉच की 60 बोतलें बरामद की गयीं।

जिला आबकारी अधिकारी आर के सिंह ने कहा कि व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि जब्त की गयी स्कॉच व्हिस्की (शराब) कुणाल चावला नाम के एक व्यक्ति के 'विदेश में स्थित' गोदाम से खरीदी गयी थी।

सिंह के मुताबिक छापेमारी के दौरान विभिन्न विदेशी ब्रांड की शराब के कुल 5,240 कार्टन जब्त किए गए जिन्हें दो ट्रकों और कारों में गोदाम में रखा गया था।

जिला आबकारी अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गोदाम पर छापेमारी के दौरान वहां मौजूद रमन, रणवीर, सुनील और लालजी नामक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि शराब व्यापारी कुणाल चावला ने उत्पाद शुल्क का भुगतान करने से बचने के लिए शराब बेची थी, जिससे सरकारी खजाने को “बड़ा नुकसान” हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scotch whiskey worth Rs 4 crore seized from Muradnagar, Ghaziabad, four people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे