संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी महिला की अस्पताल में मौत
By भाषा | Updated: December 4, 2021 15:42 IST2021-12-04T15:42:20+5:302021-12-04T15:42:20+5:30

संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी महिला की अस्पताल में मौत
नोएडा, चार दिसंबर जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत हो गई। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि महिला दिल्ली की रहने वाली थी।
थाना एक्सप्रेस वे के थानाध्यक्ष यतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के राजेंद्र नगर की रहने वाली सोनिया कौशिक (32) पत्नी आशीष कौशिक अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई थीं। उन्हें नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान बीती रात को उनकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।