नोएडा में डिवाइडर से टकराई स्कूटी, युवक की मौत
By भाषा | Updated: June 24, 2021 16:11 IST2021-06-24T16:11:19+5:302021-06-24T16:11:19+5:30

नोएडा में डिवाइडर से टकराई स्कूटी, युवक की मौत
नोएडा (उप्र), 24 जून नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-107 के पास सड़क के डिवाइडर से एक स्कूटी के टकरा जाने के कारण उस पर सवार व्यक्ति की मौत हो गयी।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को बताया कि मोबाइल फोन बनाने वाली एक कंपनी में काम करने वाला राजकुमार साहू (26) बुधवार की रात को स्कूटी से जा रहा था कि तभी सेक्टर-107 के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि राजकुमार स्कूटी से उछल कर डिवाइडर से टकरा गया। वह इतनी जोर से गिरा था कि उसका हेलमेट टूटकर उसके सिर में घुस गया।
तोमर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राजकुमार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।