सिंधिया ने गोयल को पत्र लिख कर गुना रेलवे अस्पताल को 50 बिस्तरीय करने की मांग उठाई

By भाषा | Updated: May 17, 2021 18:54 IST2021-05-17T18:54:14+5:302021-05-17T18:54:14+5:30

Scindia wrote a letter to Goyal raising the demand for 50 beds for Guna Railway Hospital | सिंधिया ने गोयल को पत्र लिख कर गुना रेलवे अस्पताल को 50 बिस्तरीय करने की मांग उठाई

सिंधिया ने गोयल को पत्र लिख कर गुना रेलवे अस्पताल को 50 बिस्तरीय करने की मांग उठाई

भोपाल, 17 मई कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर गुना रेलवे जंक्शन पर संचालित तीन बिस्तरीय अस्पताल की क्षमता को बढ़ा कर 50 बिस्तरों वाला करने की मांग उठाई है।

सिंधिया ने गोयल को 16 मई को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘गुना रेलवे जंक्शन पर वर्तमान में तीन बिस्तर का अस्पताल संचालित है। कोरोना महामारी में गुना रेलवे के लगभग 2,000 कर्मचारियों को अपने इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘अनुगृहित होऊंगा यदि आप रेलवे की तरफ से 50 बिस्तर का अस्पताल एवं एक ऑक्सीजन संयंत्र की स्वीकृति प्रदान करेंगे, जिससे गुना के अलावा निकटवर्ती अशोकनगर, पगारा, शाढ़ौरा एवं रुठियाई के रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन को भी समुचित लाभ मिल सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scindia wrote a letter to Goyal raising the demand for 50 beds for Guna Railway Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे