सिंधिया ने दिल्ली-तिरुपति मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ान को हरी झंडी दिखाई
By भाषा | Updated: October 17, 2021 14:56 IST2021-10-17T14:56:45+5:302021-10-17T14:56:45+5:30

सिंधिया ने दिल्ली-तिरुपति मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ान को हरी झंडी दिखाई
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को दिल्ली-तिरुपति मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ान को हरी झंडी दिखाई। एयरलाइन ने यह जानकारी दी।
एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार एयरलाइन इस मार्ग पर 31 अक्टूबर तक सप्ताह में तीन बार और 31 अक्टूबर से इस मार्ग पर एक सप्ताह में चार बार उड़ानों का परिचालन करेगी। एयरलाइन की तिरुपति को हैदराबाद और पुणे से जोड़ने वाली सेवा पहले से ही मौजूद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।