श्रीनगर, 25 सितंबर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां नागर विमानन अवसंरचना को मजबूत करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
सिंधिया जम्मू कश्मीर के लिए केंद्र के विशेष पहुंच कार्यक्रम के तहत यहां पहुंचे। राजभवन में उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री के बीच मुलाकात हुई।
सिन्हा ने ट्विटर पर कहा, ‘‘आज उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से राजभवन में मुलाकात की और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में नागर विमानन अवसंरचनाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।