पुडुचेरी में नौ महीने बाद चार जनवरी को खुलेंगे स्कूले

By भाषा | Updated: January 3, 2021 22:06 IST2021-01-03T22:06:45+5:302021-01-03T22:06:45+5:30

Schools will open in Puducherry on January 4 after nine months | पुडुचेरी में नौ महीने बाद चार जनवरी को खुलेंगे स्कूले

पुडुचेरी में नौ महीने बाद चार जनवरी को खुलेंगे स्कूले

पुडुचेरी, तीन जनवरी पुडुचेरी में कोविड-19 महामारी के कारण पूरे नौ महीने बंद रहने के बाद चार जनवरी को निजी तौर पर प्रबंधित संस्थानों सहित सभी स्कूलों को फिर से खोला जाएगा।

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कल फिर से खुलने वाले स्कूलों में पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आधे दिन का सत्र शुरू होगा।

सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन करने के साथ कल से मानक कक्षा एक से 12वीं तक की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 18 जनवरी को स्कूलों का पूरा दिन काम बहाल कर दिया जाएगा।

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पिछले साल मार्च से ही स्कूल बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools will open in Puducherry on January 4 after nine months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे