दिल्ली में अब 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिए निर्देश

By स्वाति सिंह | Updated: October 4, 2020 13:31 IST2020-10-04T13:25:24+5:302020-10-04T13:31:30+5:30

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 2,258 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2.87 लाख से अधिक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस महामारी से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,472 हो गई।

Schools will be closed in Delhi till October 31, Education Minister gave instructions | दिल्ली में अब 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिए निर्देश

इससे पहले, 5 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था

Highlightsदिल्ली के सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में रविवार को निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में रविवार को निर्देश दिए हैं। अब दिल्ली के सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले, 5 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। 

बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने जारी गाइडलाइन में कहा था कि 21 सितंबर से अगर 9वीं से 12वीं क्लास के छात्र अपने स्कूल जाना चाहें और टीचर की सलाह लेना चाहें तो वे अपने पेरेंट की लिखित सहमति के साथ जा सकते हैं। हालांकि, अगर स्कूल और छात्र का घर कन्टेनमेंट जोन में नहीं है तो ही इजाजत होगी। लेकिन यह स्वैच्छिक होगा। 

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 2,258 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2.87 लाख से अधिक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस महामारी से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,472 हो गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 2,920 नये मामले सामने आये थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,87,930 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 5,472 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 2,57,224 लोग स्वस्थ हो गये है या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।


 

Web Title: Schools will be closed in Delhi till October 31, Education Minister gave instructions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे