पुडुचेरी में चार जनवरी से खुलेंगे स्कूल

By भाषा | Updated: December 16, 2020 17:39 IST2020-12-16T17:39:54+5:302020-12-16T17:39:54+5:30

Schools to open in Puducherry from January 4 | पुडुचेरी में चार जनवरी से खुलेंगे स्कूल

पुडुचेरी में चार जनवरी से खुलेंगे स्कूल

पुडुचेरी, 16 दिसंबर कृषि और शिक्षा मंत्री आर कमलाकन्नन ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में बंद होने के बाद यहां के सभी स्कूलों को अगले साल चार जनवरी को फिर से खोला जाएगा।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शुरू में स्कूलों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आधे दिन के लिये कक्षाएं लगेंगी और 18 जनवरी से पूरे दिन की कक्षाएं होंगी।

उन्होंने कहा कि संस्थानों द्वारा सभी बुनियादी सुरक्षा मानकों को अपनाया जाएगा ।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मार्च में स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में गिरावट के साथ सरकार ने संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools to open in Puducherry from January 4

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे