केरल में फिर से खुले स्कूल: बच्चे, शिक्षक और माता पिता उत्साहित

By भाषा | Updated: November 1, 2021 16:23 IST2021-11-01T16:23:02+5:302021-11-01T16:23:02+5:30

Schools reopen in Kerala: Children, teachers and parents excited | केरल में फिर से खुले स्कूल: बच्चे, शिक्षक और माता पिता उत्साहित

केरल में फिर से खुले स्कूल: बच्चे, शिक्षक और माता पिता उत्साहित

तिरुवनंतपुरम, एक नवंबर केरल में कोविड-19 के कारण डेढ़ साल से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद स्कूल सोमवार को पुनः खुले और हजारों बच्चों ने पहली बार वहां कदम रखा।

राज्य में पहली से सातवीं कक्षा, दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र स्कूल पहुंचे जिन्हें कोविड प्रोटोकॉल के तहत सेनिटाईजेशन और थर्मल जांच की प्रक्रिया के बाद कक्षाओं में भेजा गया। स्कूलों को बच्चों के स्वागत में सजाया गया था। स्कूल में बच्चों का तापमान मापा गया, उन्हें सेनिटाइजर और मास्क दिये गये।

कक्षा आठ, नौ और 11 के बच्चों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं 15 नवम्बर से चालू होंगी। डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद स्कूल जाने वाले बच्चे उत्साहित नजर आए । पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे पहली बार स्कूल पहुंचे। स्कूल के कर्मचारियों ने उपहार देकर बच्चों का स्वागत किया जिनमें पुस्तकें, पेन, सेनटाइजर, मास्क और गुब्बारे शामिल थे। शिक्षक भी उत्साहित और खुश दिखाई दिए।

एर्नाकुलम के एक स्कूल की शिक्षिका दीपा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ऑनलाइन कक्षाओं के अपने फायदे हैं लेकिन हमें हमेशा अपेक्षित फीडबैक नहीं मिलता। मैं बहुत खुश हूं कि स्कूल अब फिर से खुल गए हैं और हम बच्चों से मिल पा रहे हैं। हम उन्हें पढ़ा सकेंगे और उनके साथ समय बिता सकेंगे। हालांकि, हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि महामारी अब भी है।”

इस बीच, माता पिता भी उत्साहित दिखाई दिए क्योंकि अब उनके बच्चे घर की चारदीवारी से बाहर निकल कर स्कूलों में ज्यादा समय बिता सकेंगे। इन्फोपार्क में काम करने वाली स्वप्ना ने कहा, “एक अपार्टमेंट में रहने वाली दो बच्चों की मां के रूप में मुझे लगता है कि बच्चों को अपनी ऊर्जा व्यय करने के लिए और अधिक जगह चाहिए। स्कूलों में वे अपनी उम्र के बच्चों के साथ बात कर सकेंगे, शिक्षकों से मिल सकेंगे, व्यस्त रहने की गतिविधियाँ कर सकेंगे। बहरहाल, हम महामारी को लेकर अब भी चिंतित हैं।’’

इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने यहां के कॉटन हिल्स गर्ल्स स्कूल को पुनः खोलने की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर पूरी की और माता पिता से कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने से नहीं डरें क्योंकि सरकार सभी एहतियात बरत रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools reopen in Kerala: Children, teachers and parents excited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे