नगालैंड में छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खोले गये

By भाषा | Updated: February 8, 2021 19:06 IST2021-02-08T19:06:34+5:302021-02-08T19:06:34+5:30

Schools opened in Nagaland for students of classes VI and above | नगालैंड में छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खोले गये

नगालैंड में छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खोले गये

कोहिमा, आठ फरवरी नगालैंड में कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल मार्च से बंद विद्यालय सोमवार को छठी से बारहवीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए खुल गये।

प्रधान निदेशक (स्कूली शिक्षा) शनवास सी ने बताया कि सरकारी एवं निजी विद्यालयों को अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा मानक संचालक प्रक्रिया का पालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को कोविड-19 किट दिये गये हैं।

उन्होंने कहा ‘‘लोगों ने छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के वास्ते विद्यालयों को खोले जाने का स्वागत किया है।’’

मानक संचालन प्रक्रिया के हिसाब से विद्यालयों ने हर कक्षा में पंजीकरण एवं बुनियादी ढांचे के हिसाब से एक एक दिन छोड़कर कक्षाओं की समय सारिणी बनायी है।

नियमित रूप से हाथ होने के अलावा कक्षाओं में विद्यार्थियों के बीच दूरी बनाने के लिए डेस्क और बेंचों को उसी हिसाब से लगाया गया है।

प्रधान निदेशक ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था एक महीने तक चलेगी और जब यह पक्का हो जाएगा कि विद्यालय मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं और यदि वहां कोविड- 19 का कोई भी मामला सामने नहीं आता है तब विभाग पांचवीं और उसके नीचे की कक्षाओं की बहाली पर गौर करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools opened in Nagaland for students of classes VI and above

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे