कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ पुडुचेरी में स्कूल खुले

By भाषा | Updated: January 4, 2021 18:53 IST2021-01-04T18:53:03+5:302021-01-04T18:53:03+5:30

Schools open in Puducherry following rules of Kovid-19 | कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ पुडुचेरी में स्कूल खुले

कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ पुडुचेरी में स्कूल खुले

पुडुचेरी, चार जनवरी पुडुचेरी एवं कराईकल में कोविड-19 के सुरक्षा नियमों के पालन के साथ सभी स्कूल खुल गए। कोविड-19 के कारण देश भर में लागू किये गये लॉकडाउन के कारण यहां नौ महीने से स्कूल बंद थे ।

स्कूल सुबह दस बजे से दोपहर बाद एक बजे तक आधे दिन के लिये खुले।

सूत्रों ने बताया कि छात्रों के शरीर का तापमान मापने के लिये उनकी थर्मल स्कैनिंग की गयी । उन्होंने बताया कि स्कूलों को खोलने से पहले मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक परिसरों को संक्रमण मुक्त किया गया ।

उन्होंने बताया कि छात्रों की उपस्थिति पर जोर नहीं दिया गया लेकिन माता- पिता के सहमति पत्र को आवश्यक बनाया गया है।

सूत्रों के अनुसार 18 जनवरी से पूरे दिन कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools open in Puducherry following rules of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे