पश्चिम बंगाल में नौंवी से 12वीं कक्षा तक के लिए 11 महीने बाद खुले स्कूल

By भाषा | Updated: February 12, 2021 15:21 IST2021-02-12T15:21:56+5:302021-02-12T15:21:56+5:30

Schools open from 9th to 12th grade in West Bengal after 11 months | पश्चिम बंगाल में नौंवी से 12वीं कक्षा तक के लिए 11 महीने बाद खुले स्कूल

पश्चिम बंगाल में नौंवी से 12वीं कक्षा तक के लिए 11 महीने बाद खुले स्कूल

कोलकाता, 12 फरवरी महामारी के कारण 11 महीने तक बंद रहने के बाद पश्चिम बंगाल में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल शुक्रवार से खुल गए। सभी स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का बेहद कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण सरकार ने मार्च, 2020 में पूरे देश में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया था।

प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से कहा कि नए मामलों में वृद्धि रोकने के लिए कोविड-19 दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

कई स्कूलों ने सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए पढ़ाई शुरू की है जबकि कई ने नौंवी से 12वीं तक के लिए। जिन स्कूलों में कक्षा 10 और 12 की पढ़ाई शुरू हुई है उनमें कक्षाएं एक-एक दिन के अंतर पर चलेंगी।

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र अब स्कूल जाकर पढ़ाई करेंगे। सरकार ने स्कूल प्रशासन से कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा है। इस अवसर पर मैं अभी छात्रों और शिक्षकों का स्वागत करता हूं। हमें बहुत सावधानी रखनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools open from 9th to 12th grade in West Bengal after 11 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे