मेघालय में 15 अगस्त के बाद से खुल सकते हैं स्कूल, कॉलेज: शिक्षा मंत्री

By भाषा | Updated: August 7, 2021 12:22 IST2021-08-07T12:22:41+5:302021-08-07T12:22:41+5:30

Schools, colleges can open in Meghalaya from August 15: Education Minister | मेघालय में 15 अगस्त के बाद से खुल सकते हैं स्कूल, कॉलेज: शिक्षा मंत्री

मेघालय में 15 अगस्त के बाद से खुल सकते हैं स्कूल, कॉलेज: शिक्षा मंत्री

शिलांग,सात अगस्त मेघालय के शिक्षा मंत्री एल रिमबुई ने कहा कि राज्य में 15 अगस्त के बाद से शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं।

शिक्षा मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कक्षाओं में पढ़ाई दोबारा शुरू करने की जरूरत है,खासतौर पर उच्च शिक्षण संस्थानों में।

शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा,‘‘ कोविड-19 रोधी टीके लगवाने के पात्र छात्रों में से 50प्रतिशत छात्रों ने टीके लगवा लिए हैं। अगस्त के मध्य तक इसके और बढ़ने की उम्मीद है। जब सब कुछ खुल गया है,यहां तक की बाजार भी खुल गए हैं तो स्कूल क्यों नहीं? यह मेरा व्यक्तिगत मत है,लेकिन इस पर निर्णय स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर लिया जाएगा।’’

उन्होंने छात्रों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए लोगों से टीके लगवाने की अपील की।

मंत्री ने कहा,‘‘ मुझे बेहद खुशी है कि राज्य में प्रतिदिन कम से कम 10,000 लोग टीके लगवा रहे हैं,तो ऐसे में मैं राज्य भर के अभिभावकों और मित्रों से अपील करूंगा कि हम खुद को टीका लगवा कर छात्रों को शिक्षा मुहैया कराए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools, colleges can open in Meghalaya from August 15: Education Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे