कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में विद्यालय बंद

By भाषा | Updated: March 22, 2021 00:44 IST2021-03-22T00:44:52+5:302021-03-22T00:44:52+5:30

School closed in Chhattisgarh amid rising cases of Kovid-19 | कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में विद्यालय बंद

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में विद्यालय बंद

रायपुर, 21 मार्च कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को कहा कि दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बिना ही अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।

जन संपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में राज्य शिक्षा विभाग ने देर शाम आदेश जारी किया और यह आदेश राज्य संचालित और केंद्रीय के साथ-साथ निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा।

आदेश में कहा गया, ‘‘सभी विद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे और 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा के बिना ही अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।’’

आदेश में कहा गया है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पहले से ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी समय-सारिणी के अनुसार ऑफ़लाइन आयोजित होंगी और इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: School closed in Chhattisgarh amid rising cases of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे