हिमाचल प्रदेश में सोमवार (1 जुलाई) को एक बड़ा हादसा हुआ। शिमला के लोअर खलीनी इलाके में एक स्कूल बस खाई में पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 2 बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा कई बच्चे घायल हो गए।
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक स्कूली बस 200 मीटर गहराई खाई में गिरी है। इस बस में कुल 12 बच्चे सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक ड्राइवर और दो बच्चे शामिल है। कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, घटनास्थल पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है और राहत बचाव अभियान जारी है। उधर, सोमवार को केशवान से किश्तवाड़ जा रही यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में करीब 24 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
भाषा न्यूज एजेंसी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक बस के एक गहरे खड्ड में गिरने से 24 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, अन्य मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल है।