दिल्ली में नुक्कड़ नाटकों के जरिये मद्यनिषेध पर जागरुकता उत्पन्न करने की योजना

By भाषा | Updated: September 14, 2021 14:41 IST2021-09-14T14:41:47+5:302021-09-14T14:41:47+5:30

Scheme to create awareness on Prohibition through street plays in Delhi | दिल्ली में नुक्कड़ नाटकों के जरिये मद्यनिषेध पर जागरुकता उत्पन्न करने की योजना

दिल्ली में नुक्कड़ नाटकों के जरिये मद्यनिषेध पर जागरुकता उत्पन्न करने की योजना

नयी दिल्ली, 14 सितंबर दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) ने गीत एवं नाटक विभाग को पत्र लिखकर 'नुक्कड़ नाटक' के जरिये मद्यनिषेध पर जागरुकता अभियान चलाने में मदद मांगी है।

गीत और नाटक प्रभाग केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एक इकाई है।

10 सितंबर को लिखे गए पत्र के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग ने गीत और नाटक प्रभाग की मंडलियों के माध्यम से 'नुक्कड़ नाटक' आयोजित करके ‘‘मद्य निषेध और मादक पदार्थ के सेवन की रोकथाम’’ और अन्य विषयों के संदेश का प्रचार करने की योजना बनायी है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘इस माध्यम को दिल्ली के सभी झुग्गी बस्तियों और झुग्गी झोपड़ी/पुनर्वास समूहों में ले जाने का प्रस्ताव है, जहां की आबादी काफी हद तक निरक्षर है। इसलिए, इस माध्यम से अवधारणाओं को आसानी से उन तक पहुंचाया जाएगा।’’

महिला एवं बाल विकास विभाग ने इकाई से आग्रह किया कि वह अपने मंडलियों को जागरूकता अभियान के संबंध में 15 सितंबर को एक ब्रीफिंग में भाग लेने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scheme to create awareness on Prohibition through street plays in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे