उत्तर प्रदेश: कांबिग के दौरान लापता हुआ जवान, तलाश हुई शुरू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 24, 2018 10:47 IST2018-06-24T10:47:54+5:302018-06-24T10:47:54+5:30

यूपी के चित्रकूट में डकैत की तलाश में निकले एसएफ का एक जवान शुक्रवार को जंगल से लापता हो गया। इस बात की खबर मिलते ही चित्रकूट पुलिस में हड़कंप मच गया है।

satna special operation force jawan missing was member of team that went in search of prize dacoit babuli | उत्तर प्रदेश: कांबिग के दौरान लापता हुआ जवान, तलाश हुई शुरू

उत्तर प्रदेश: कांबिग के दौरान लापता हुआ जवान, तलाश हुई शुरू

चित्रकूट, 24 जून: यूपी के चित्रकूट में डकैत की तलाश में निकले एसएफ का एक जवान शुक्रवार को जंगल से लापता हो गया। इस बात की खबर मिलते ही चित्रकूट पुलिस में हड़कंप मच गया है। 

खबर के अनुसार जवान को लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है और अभी तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है। शनिवार सुबह से शाम तक महकमे के कई अफसर भी जंगलों की खाक छानते रहे।

 डकैत बबुल कोल इस समय यूपी और एमपी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। इस कर करीब 5 लाख का इनाम भी घोषित है। ऐसे में खबरों की मानें तो जिस रहस्यमयी तरीके से जवान लापता हुआ है इसके पीछे भी डकैत के हाथ का कयास लगाया जा रहा है।

जिले की सीमा से सटे सतना जनपद की बगदरा घाटी चेक पोस्ट पर तैनात एसएफ के चार जवान शनिवार दोपहर बाद दस्यु सरगना और  उसके गैंग के गुर्गों की तलाश में जंगल में निकले थे। उसी समय अक जवान की  जंगल में अचानक तबीयत बिगड़ गई। जवानों के पास पानी खत्म होने पर टीम के तीन अन्य जवान सचिन को जंगल में एक सुरक्षित स्थान पर बैठाकर उसकी राइफल लेकर पानी की तलाश में निकले। 

जब वह वापस आए थे सचिन वहां से गायब था। जिसके बाद जवानों में हडकंप मच गया। खबर मिलते ही जवान की खोजबीन के लिए पुलिस की टीमें जुटी हैं, लेकिन जवान की कोई खोज खबर नहीं है। फिलहाल जवान की तलाश जारी है।

Web Title: satna special operation force jawan missing was member of team that went in search of prize dacoit babuli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे