कोडनाडु मामले में शशिकला के रिश्तेदार से पूछताछ

By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:53 IST2021-12-22T21:53:12+5:302021-12-22T21:53:12+5:30

Sasikala's relative interrogated in Kodanadu case | कोडनाडु मामले में शशिकला के रिश्तेदार से पूछताछ

कोडनाडु मामले में शशिकला के रिश्तेदार से पूछताछ

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 22 दिसंबर कोडनाडु लूटपाट और हत्या मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला के करीबी रिश्तेदार विवेक जयरामन से पूछताछ की।

एसआईटी नीलगिरि जिले के कोडनाडु एस्टेट के प्रबंधक सहित 30 से अधिक लोगों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। जयललिता से जुड़े इस एस्टेट में 2017 में एक चौकीदार की हत्या कर दी गई थी और कुछ दस्तावेजों की कथित तौर पर चोरी हुई थी।

शशिकला के परिजनों से करीब तीन घंटे तक हुई पूछताछ जांच का हिस्सा है क्योंकि उनका कोडनाडु एस्टेट से करीबी संबंध बताया गया था। अब तक मामले के मुख्य आरोपी के वी सयान, नटराज, एस्टेट मैनेजर और चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई है।

जांच के दौरान यह सामने आया कि जयललिता के पूर्व ड्राइवर सी कनगराज और सायन ने कथित तौर पर अपराध की साजिश रची थी। इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और आरोप पत्र भी दाखिल किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sasikala's relative interrogated in Kodanadu case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे