आरएसएस में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई की 19-20 मार्च की बैठक में चुनें जाएंगे सरकार्यवाह

By भाषा | Updated: March 17, 2021 18:39 IST2021-03-17T18:39:44+5:302021-03-17T18:39:44+5:30

Sarkaryavah will be elected in the meeting of the supreme decision-making unit in the RSS from 19-20 March | आरएसएस में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई की 19-20 मार्च की बैठक में चुनें जाएंगे सरकार्यवाह

आरएसएस में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई की 19-20 मार्च की बैठक में चुनें जाएंगे सरकार्यवाह

बेंगलुरु, 17 मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की यहां 19 और 20 मार्च को होने वाली बैठक में संघ के कामकाज की समीक्षा की जाएगी, देश में इसके कामकाज का विस्तार करने पर चर्चा होगी और इसके सरकार्यवाह (महासचिव) को भी चुना जाएगा।

संघ के एक शीर्ष पदाधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रतिनिधि सभा द्वारा देश के मौजूदा परिदृश्य पर भी चर्चा करने की संभावना है। दरअसल, उनसे यह पूछा गया था कि क्या केंद्र के नये कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसानों के प्रदर्शन पर भी बैठक में चर्चा होगी।

बैठक से पहले, अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की 17 और 18 मार्च को बैठक होगी।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरूण कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एबीपीएस (अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा) पिछले तीन साल में किये गये कार्यों की समीक्षा करेगी और अगले तीन साल में किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा करेगी। साथ ही, देश में संघ के कामकाज को विस्तारित करने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एबीपीएस के प्रतिनिधि सरकार्यवाह के लिए भी मतदान करेंगे।’’

संघ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘पिछले वर्ष भी प्रतिनिधि सभा बेंगलुरु में होनी थी, लेकिन परिस्थितियां बदल गईं। कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया था। इस बार निश्चित हुआ कि बेंगलुरु में ही प्रतिनिधि सभा की जाए। ’’

कुमार ने कहा, ‘‘ संघ कार्य की दृष्टि से 44 प्रांत बनाए हैं, इन प्रांतों के निर्वाचित प्रतिनिधि व अन्य लगभग 1000 लोग 44 स्थानों से ऑनलाइल माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarkaryavah will be elected in the meeting of the supreme decision-making unit in the RSS from 19-20 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे