लाइव न्यूज़ :

CBI के 10 अधिकारी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ में लगे, अपील- एक दिन से ज्यादा लंबी ना हो इंटेरोगेशन

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 9, 2019 13:22 IST

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के पुलिस कमिश्चर को सीबीआई के सामने पेश होने और शारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े मामलों की जांच में उसके साथ ‘विश्सनीय रूप से’ सहयोग करने का निर्देश दिया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र की मोदी सरकार से लोहा ले रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विभिन्न राजनीतिक दलों का जबर्दस्त समर्थन मिला था।सुप्रीम कोर्ट ने बीते मंगलवार को कोलकाता के पुलिस कमिश्चर को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया था।

केन्द्रीन अन्वेषण ब्यूरो(CBI) कोलकाता के पुलिस कमिश्चर राजीव कुमार से शिलांग में शारदा चिटफंड घोटाले मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। कोलकाता पुलिस कमिश्चर राजीव कुमार पर शारदा चिटफंड घोटाले में सबूतों को नष्ट करने का आरोप है। 

शिलांग में 9 फरवरी की सुबह ही सीबीआई के अधिकारी और राजीव कुमार सीबीआई मुख्यालय में पहुंच चुकी थी। शिलांग में पूछताछ के लिए जगह को सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है। 

राजीव कुमार ने CBI से कहा- ना हो लंबी पूछताछ 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राजीव कुमार ने सीबीआई से कहा है कि वो ज्यादा लंबी पूछताछ ना करें, क्योंकि वो शिलांग में एक दिन के लिए ठहरना नहीं चाहते हैं। इस अलावा उन्होंने तर्क दिया कि बसंत पंचमी( सरस्वती पूजा) 10 फरवरी को हो और बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी को है, इसी लिए वह ज्यादा देर तक यहां नहीं रुक पाएंगे।

पूछताछ से एक दिन पहले ही रात में शिलांग पहुंचे राजीव कुमार 

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,''कुमार को शहर के एक बहुत बड़े होटल में ठहराया गया है। राज्य पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही है।'' सीबीआई अधिकारियों का एक समूह उनसे पूछताछ करने के लिए दिल्ली से आया है। वह भी शुक्रवार को रात में पहुंच गए थे। दिल्ली से आई सीबीआई टीम में 10 लोग शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया, राजीव कुमार से यहां सीबीआई कार्यालय में और एक अज्ञात स्थान पर सीबीआई दल पूछताछ करेगा। कुमार के साथ कोलकाता पुलिस के तीन अन्य आईपीएस अधिकारियों से भी भी पूछताछ की जा रही है।गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, राजीव कुमार को शहर के एक बहुत बड़े होटल में ठहराया गया था। राज्य पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही है।'' 

सुप्रीम कोर्ट का शारदा चिटफंड मामले में फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने बीते मंगलवार को कोलकाता के पुलिस कमिश्चर को सीबीआई के सामने पेश होने और शारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े मामलों की जांच में उसके साथ ‘विश्सनीय रूप से’ सहयोग करने का निर्देश दिया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाया था कि शारदा चिटफंड घोटाले की एसआईटी जांच के अगुवा रहे राजीव कुमार ने इलेक्ट्रोनिक सबूत के साथ छेड़छाड़ की और उन्होंने सीबीआई को जो दस्तावेज सौंपे, उनमें से कुछ में छेड़छाड़ की गयी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने ‘सभी अनावश्यक विवादों से बचने के लिए’ कुमार को तटस्थ स्थान शिलांग में सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया।

आखिर क्यों धरने पर बैंठी थीं ममता बनर्जी 

चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस कमिश्रर राजीव कुमार से पूछताछ के प्रयास के बाद केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी बीते रविवार(3 फरवरी) शाम को कोलकाता में धरने पर बैठी थीं। सीबीआई की एक टीम रविवार को मध्य कोलकाता में कुमार के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पहुंची थी लेकिन वहां तैनात कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और उन्हें थाने ले गए। सीबीआई कुमार से लापता दस्तावेज और फाइलों के बारे में पूछताछ करना चाहती थी। हालांकि ममता बनर्जी ने तीन दिन 5 फरवरी शाम को अपना धरना खत्म कर लिया था। 

इस पूरे मामले पर केंद्र की मोदी सरकार से लोहा ले रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विभिन्न राजनीतिक दलों का जबर्दस्त समर्थन मिला था। विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने इस समर्थन को ‘‘भ्रष्टों का गठबंधन’’ करार दिया है। (पीटीआई इनपुट के साथ)

टॅग्स :सीबीआईकोलकातापश्चिम बंगालममता बनर्जी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें