आगरा में सैनिटाइजर की फैक्ट्री का पर्दाफाश
By भाषा | Updated: May 11, 2021 20:54 IST2021-05-11T20:54:29+5:302021-05-11T20:54:29+5:30

आगरा में सैनिटाइजर की फैक्ट्री का पर्दाफाश
आगरा (उप्र), 11 मई शहर के एत्माद्दौल थानाक्षेत्र के कटरा वजीर खां में पुलिस ने सोमवार शाम को नकली सैनिटाइजर की फैक्ट्री का पर्दाफाश करके 2500 लीटर नकली सेनिटाइजर बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) रोहन पी बोत्रे ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सैनिटाइजर और हैंडवॉश की मांग बढ़ गयी है, इसी का फायदा उठाने में भी कुछ लोग लगे हुए हैं।
मालूम हो कि एसएसपी मुनिराज द्वारा कालाबाजारी और अन्य समस्याओं की जानकारी देने के लिए एक नंबर जारी किया गया था। इस नंबर पर ही पुलिस को कटरा वजीर खां में नकली सेनिटाइजर और हैंडवॉश बनाने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर सोमवार सायं में पुलिस ने कार्रवाई की। बाद में मौके पर औषधि विभाग की टीम भी पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।