संघ प्रचारकों की बैठक नौ जुलाई से चित्रकूट में
By भाषा | Updated: July 8, 2021 13:41 IST2021-07-08T13:41:20+5:302021-07-08T13:41:20+5:30

संघ प्रचारकों की बैठक नौ जुलाई से चित्रकूट में
भोपाल, आठ जुलाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारकों की चार दिवसीय बैठक शुक्रवार को मध्यप्रदेश के चित्रकूट शहर में शुरु होगी। संघ के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सीमित संख्या में क्षेत्र प्रचारक शामिल होंगे, जबकि देश के विभिन्न हिस्सों से अन्य लोग बैठक में ऑनलाइन शामिल होंगे।
सतना जिले के चित्रकूट में स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में होने वाली इस बैठक में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।