संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे
By भाषा | Updated: September 21, 2021 12:49 IST2021-09-21T12:49:19+5:302021-09-21T12:49:19+5:30

संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे
इंदौर (मध्य प्रदेश), 21 सितंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को इंदौर पहुंचे जहां वह समाज के अलग-अलग तबकों के लोगों से भेंट करेंगे।
संघ के एक स्थानीय पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए जारी सरकारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर इस दौरे में भागवत का न तो कोई सार्वजनिक कार्यक्रम रखा गया है, न ही वह किसी बड़ी बैठक में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि संघ प्रमुख इंदौर के कुछ प्रबुद्ध लोगों से भेंट करेंगे। इसके साथ ही, वह शहर के चुनिंदा शिक्षाविदों और युवा उद्यमियों से चर्चा करेंगे।
पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा अंचल का प्रमुख शहर इंदौर, संघ का मजबूत गढ़ माना जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।