संरा पुरस्कार भारत को निवेश के लिए पसंदीदा स्थल बनाने की सरकार की कोशिश का सबूत है: मोदी

By भाषा | Updated: December 8, 2020 10:23 IST2020-12-08T10:23:10+5:302020-12-08T10:23:10+5:30

Samra award is proof of the government's attempt to make India a preferred destination for investment: Modi | संरा पुरस्कार भारत को निवेश के लिए पसंदीदा स्थल बनाने की सरकार की कोशिश का सबूत है: मोदी

संरा पुरस्कार भारत को निवेश के लिए पसंदीदा स्थल बनाने की सरकार की कोशिश का सबूत है: मोदी

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेश को प्रोत्साहित करने वाली केंद्र सरकार की एजेंसी ‘इन्वेस्ट इंडिया’ को ‘2020 संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार’ मिलने पर मंगलवार को बधाई दी।

मोदी ने ट्वीट किया कि यह पुरस्कार इस बात का सबूत है कि हमारी सरकार भारत को निवेश के लिए दुनिया का पसंदीदा स्थल बनाने और कारोबार करना अधिक सुगम बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) ने ‘इन्वेस्ट इंडिया’ को ‘संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार 2020’ का विजेता घोषित किया है। पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को जिनेवा स्थित यूएनसीटीएडी के मुख्यालय में हुआ।

यह पुरस्कार विश्व की निवेश संवर्धन एजेंसियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।

मोदी ने कहा, ‘‘यूएनसीटीएडी का 2020 संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार जीतने के लिए इन्वेस्ट इंडिया को बधाई। यह इस बात का सबूत है कि हमारी सरकार ने भारत को निवेश के लिए दुनिया में पसंदीदा स्थल बनाने और कारोबार करना अधिक सुगम बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।’’

यूएनसीटीएडी ने दुनिया भर की 180 राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एंजेसियों के कार्यों के मूल्यांकन के बाद इन्वेस्ट इंडिया को पुरस्कार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samra award is proof of the government's attempt to make India a preferred destination for investment: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे