समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर LJP की जीत, कांग्रेस को एक लाख से अधिक मतों से हराया

By स्वाति सिंह | Updated: October 24, 2019 17:00 IST2019-10-24T17:00:54+5:302019-10-24T17:00:54+5:30

samastipur Lok Sabha by-election: सोमवार को बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर के उपचुनाव के तहत गुरुवार को नतीजे आ रहे हैं।

samastipur Lok Sabha by-election:LJP wins Samastipur Lok Sabha seat, defeats Congress by over one lakh votes | समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर LJP की जीत, कांग्रेस को एक लाख से अधिक मतों से हराया

समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में डटे रहे 8 उम्मीदवारों में दो महिला और 3 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे।

Highlightsलोजपा के प्रिंस राज ने समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 45 प्रतिशत और पांच विधानसभा क्षेत्रों में 49.90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था।

samastipur Lok Sabha by-election: लोजपा के प्रिंस राज ने समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के अशोक कुमार को एक लाख मतों से हराया है। सोमवार को बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर के उपचुनाव के तहत गुरुवार को नतीजे आ रहे हैं। बिहार विधानसभा उपचुनाव में बांका बेलहर विधानसभा से राजद के रामदेव यादव ने लगभग 22000 वोटों से जदयू के लाल धारी यादव को हराया है। 

उधर, बिहार विधानसभा उपचुनाव में बांका बेलहर विधानसभा से राजद के रामदेव यादव ने लगभग 22000 वोटों से जदयू के लाल धारी यादव को हराया है। किशनगंज में एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को हराया है। वहीं, जदयू को बेलहर में हार का सामना करना पड़ा है। सिमरी बख्तियारपुर में राजद के जफर आलम को जीत मिली है।

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 45 प्रतिशत और पांच विधानसभा क्षेत्रों में 49.90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। जबकि किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 59.18 प्रतिशत, 52.50 प्रतिशत, 42.20 प्रतिशत, 43.20 प्रतिशत और 53.49 प्रतिशत वोटिंग हुई। 

बता दें कि समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में डटे रहे 8 उम्मीदवारों में दो महिला और 3 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे। इस सीट पर सीधा मुकाबला लोजपा उम्मीदवार और दिवंगत पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज और कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम के बीच था। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में अशोक राम, रामचंद्र पासवान के खिलाफ खडे हुए थे पर पराजित हुए थे।
 

Web Title: samastipur Lok Sabha by-election:LJP wins Samastipur Lok Sabha seat, defeats Congress by over one lakh votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे