ईद पर फिल्म ‘राधे’ रिलीज कर प्रशंसकों से किया वादा पूरा करेंगे सलमान

By भाषा | Updated: May 11, 2021 13:46 IST2021-05-11T13:46:04+5:302021-05-11T13:46:04+5:30

Salman will fulfill the promise made to fans by releasing the film 'Radhe' on Eid | ईद पर फिल्म ‘राधे’ रिलीज कर प्रशंसकों से किया वादा पूरा करेंगे सलमान

ईद पर फिल्म ‘राधे’ रिलीज कर प्रशंसकों से किया वादा पूरा करेंगे सलमान

नयी दिल्ली, 11 मई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से किया वादा पूरा करते हुए देश के कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में होने के बावजूद अपनी फिल्म ‘राधे : यॉर मॉस्टवॉन्टेड भाई’ को ईद पर रिलीज करने का फैसला किया है।

सलमान ने ‘जूम राउंडटेबल’ साक्षात्कार में सोमवार रात ‘पीटीआई-भाषा’ के एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन लोगों ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखी है, वे उनसे प्यार करते हैं और अब उनके बच्चे भी उनसे प्यार करते हैं।

मुंबई से उन्होंने कहा, ‘‘ मैं काफी खुशकिस्मत तथा कृतज्ञ हूं कि मेरे प्रशंसक बेहद वफादार हैं। दादा-दादी से माता-पिता... माता-पिता से नाती-पोते हर आयुवर्ग में मेरे प्रशंसक हैं।’’

अभिनेता की फिल्म 13 मई को ओटीटी मंच ‘डीटीएच’ पर प्रसारित की जाएगी। फिल्म में सलमान मुंबई में मादक पदार्थों के गिरोह से निपटने वाले एक एनकाउंटर विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म के सलमान की 2009 में आई फिल्म ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल होने की अटकलों पर सलमान ने स्पष्ट किया कि यह एक नई कहानी और केवल किरदार का नाम एक है तथा वह भी अपने किए वादे पूरे करता है।

साथ ही सलमान ने वक्त के साथ-साथ एक्शन के और चुनौतीपूर्ण होने की बात भी कही।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता नहीं कि एक्शन ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है या मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण हो गया है। लेकिन मैं अब भी इसे कर रहा हूं। मुझे लगता है कि आप जब तक एक्शन कर सकते हैं तब तक आप रोमांस कर सकते हैं। लोगों को एक्शन और रोमांस देखना पसंद है और मैं वहीं करने की कोशिश कर रहा हूं।’’

फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी भी नजर आएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salman will fulfill the promise made to fans by releasing the film 'Radhe' on Eid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे