मध्यप्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह के खिलाफ कांग्रेस महामंत्री ने खोला मोर्चा, सीएम कमलनाथ से कहा- मंत्री पद से हटाओ
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 1, 2019 20:47 IST2019-08-01T20:47:38+5:302019-08-01T20:47:38+5:30
मध्यप्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी सतह पर आती दिखाई दे रही है. अलग-अलग गुटों के नेता समय-समय पर एक-दूसरे को घेरते नजर आते रहे हैं.

File Photo
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ कांग्रेस महामंत्री ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस महामंत्री भरत पोरवाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि मंत्री वर्मा को पद से हटाया जाए. मध्यप्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी सतह पर आती दिखाई दे रही है. अलग-अलग गुटों के नेता समय-समय पर एक-दूसरे को घेरते नजर आते रहे हैं.
हाल ही में कांग्रेस के महामंत्री भरत पोरवाल ने अब राज्य के लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोला है. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मंत्री पद से वर्मा को हटाने की मांग कर दी है.
पोरवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र में उल्लेख करते हुए लिखा है कि सज्जन सिंह वर्मा उज्जैन जिले के प्रभारी हैं. उन्होंने उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी के बारे में मीडिया से अपरिपक्व व बच्चा बुद्धि जैसे शब्दों का प्रयोग किया हैं. यह कांग्रेस संगठन का अपमान है. चूंकि अध्यक्ष कांग्रेस संगठन ने सज्जन वर्मा को विधायक बनाया, मंत्री बनाया, प्रभारी मंत्री बनाया, इसलिए नहीं कि यह कांग्रेस संगठन का अपमान करें. यह मंत्री के अपरिपक्व होने का सबूत है. इसलिए मंत्री सज्जान वर्मा से इस्तीफा लिया जाए. जिससे कांग्रेस संगठन को मजबूती मिल सके.
गौरतलब है कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी के बारे में प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बच्चा बुद्धि लोग अपरिपक्व हैं. दरअसल मीडिया ने उनसे पूछा था कि सोनी ने कांग्रेस नेताओं से कहा है कि प्रभारी मंत्री से दूरी बनाकर रखो.
इधर, सोनी ने कहा वर्मा हमारे नेता हैं. मैंने प्रभारी मंत्री से दूरी रखने की बात कभी नहीं कही. सवारी के दौरान मैं प्रभारी मंत्री के साथ ही था. सवारी की व्यवस्थाओं को लेकर महाकाल मंदिर गया था, इस वजह से सर्किट हाउस पर नहीं जा सका.