टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के द्वारा मिली बड़ी हार के बाद भारत में कुछ जगहों पर जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़ने की खबर पर तंज कसते हुए वीरू ने ट्वीट किया, "दिवाली में पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल देश के हिस्सों में पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़े गए। अच्छा! तो वे क्रिकेट की जीत पर जश्न मना रहे थे। तो, दिवाली में पटाखे फोड़ने पर क्या दिक्कत है। दोगलापन क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।"
अब तक हजारों-हजारों यूजर उनके इस ट्वीट को रिट्वीट कर चुके हैं तो कई हजारों यूजर ने अपनी प्रतिक्रियाSएं भी दी हैं। एक यूजर ने सहवाग के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "कितना घटिया ट्वीट है। नफरती सोच निकालो दिल से।" वहीं एक अन्य यूजर ने सहवाग से पूछा है "क्या आपने व्यक्तिगत रूप से पटाखों की आवाज सुनी, जगह और वीडियो को शेयर करिए। यूजर ने लिखा.. वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी पर आने वाले संदेशों को मत दिखाना।" इसी तरह की तमाम प्रतिक्रियाएं सहवाग के ट्वीट पर देखने को मिल रही है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए दिवाली पर पटाखे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी ने दिल्ली में पटाखा बेचने और जलाने पर प्रतिबंद्ध लगा दिया है। ये रोक जनवरी 2022 तक लगी हुई है। वही टी20 विश्व कप में रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान की जीत को लेकर भारत में जश्न मनाया गया, इस जश्न में पटाखे फोड़े गए।
बहरहाल सहवाग समय-समय पर इसी तरह के ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी वे ऐसे कई ट्वीट्स कर चुके हैं जिसमें यूजर्स ने उनसे मजे लिए है।