तेलंगाना के विधान पार्षद गोरती वेंकन्ना को साहित्य अकादमी पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने सराहना की

By भाषा | Updated: December 30, 2021 19:59 IST2021-12-30T19:59:22+5:302021-12-30T19:59:22+5:30

Sahitya Akademi Award to Telangana Legislative Councilor Gorathi Venkanna, Chief Minister appreciated | तेलंगाना के विधान पार्षद गोरती वेंकन्ना को साहित्य अकादमी पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने सराहना की

तेलंगाना के विधान पार्षद गोरती वेंकन्ना को साहित्य अकादमी पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने सराहना की

हैदराबाद, 30 दिसंबर प्रसिद्ध कवि और तेलंगाना विधान परिषद के सदस्य गोरती वेंकन्ना को साहित्य अकादमी पुरस्कार (कविता श्रेणी) 2021 के लिए चुने जाने पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने उन्हें बधाई दी है।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि वेंकन्ना की कविताओं का संकलन ‘वल्लनकितालम’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतना सराहनीय है। राव ने कहा कि गोरती वेंकन्ना की कविताओं ने जीवन की आम समस्याओं और लोगों के दर्द को उजागर किया है।

राव ने कहा कि वेंकन्ना ने अपने साहित्य के माध्यम से ‘‘तेलंगाना की मिट्टी की खुशबू’’ को सार्वभौमिक पहचान दिलाई। अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन के दौरान कवि ने अपने गीतों और साहित्य के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वेंकन्ना के साहित्य को दिया गया पुरस्कार तेलंगाना के एक आम व्यक्ति के जीवन दर्शन को दिया गया पुरस्कार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sahitya Akademi Award to Telangana Legislative Councilor Gorathi Venkanna, Chief Minister appreciated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे